2


तिरंगा, क्रांतिवीर और यशवंत जैसी देशभक्ति से भरपूर फिल्में करने वाले नाना पाटेकर इन दिनों अपना समाजिक काम करने से महारष्ट्र में कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं ।पिछले साल जब लातूर में अकाल पड़ा था और वहजा के किसानो ने आत्महत्या की थी तब नाना पाटेकर को बहुत दुःख हुआ था और इन्होने एक फाउंडेशन बनाया था जिस की वजह से वह जरूरत मंद लोगो की मदद कर रहे हैं ।