T नाम के पार्टनर-
ये अपने प्यार में जुनूनी होते हैं। और अपने प्यार को पाने का ठान लें तो उसे एक दिन पा कर ही रहते हैं। प्यार के बारे में वे दिल से बहुत ही नेक और ईमानदार होते हैं। इसी वजह से प्यार सामने से उनकी तरफ आ जाता है। और कभी भी प्यार उन्हें छोड़कर जाने का सोचता भी नहीं है।