B अक्षर वाले-


बी अक्षर वाले नाम के व्यक्ति में बहुत सी खूबियां होती हैं। हालांकि इस अक्षर से शुरू होने वाले नाम बहुत कम पाए जाते हैं। इस नाम वाले लोगों का प्यार सच्चा और गहरा होता है। मगर बी नाम वाले लोगों को अपने सच्चे प्यार के बारे में जल्दी पता नहीं चलता। बी नाम वाले लोग प्यार को काफी देर से समझते हैं। जिस दिन आप इस प्यार को समझ लेगें उस दिन से आपका प्यार लाइफटाइम आपका साथ नहीं छोड़ेगा। इस अक्षर वाले प्यार में धोखा देने का कहीं भी नहीं सोचते । इसी वजह से सामने वाले लोग आप पर ज्यादातर भरोसा करते हैँ।