5.


अमिताभ अभी बूढ़े नहीं हुए हैं, जल्‍द ही उनकी फ‍िल्‍म ठग्‍स ऑफ ह‍िंदोस्‍तान र‍िलीज होने वाली है। उसके ल‍िए शुभकामनाएं। अमिताभ को उनके काम के प्रति भूख ने यहां तक पहुंचाया है। अमिताभ कभी ये नहीं देखते कि काम छोटा है या बड़ा। तभी तो नवरत्‍न तेल और टाटा स्‍काई के व‍िज्ञापनों में भी वो इतने सहज लगते हैं जितना सुपरह‍िट फ‍िल्‍मों में। ये सारी बातें उनसे सीखने वाली हैं।