लेखक चेतन भगत ने तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोपों पर गुरुवार को कहा कि


'इसने यह कहा, उसने यह कहा' जैसी बातें कर मामले को छोटा करना गलत होगा. भगत ने कहा कि यह काफी बड़ा मुद्दा बन गया है और इस पर बात किए जाने की जरूरत है. पिछले सप्ताह दत्ता ने नाना पाटेकर पर वर्ष 2008 में फिल्म ‘होर्न ओके प्लीज’ के सेट पर उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया था. भगत ने कहा, ‘‘लड़की को अपमानित महसूस हुआ और मुझे लगता है कि हमें उसकी बात सुननी चाहिए. उसे निर्णय लेना चाहिए कि वह क्या कदम उठाना चाहती है, उसे क्या चाहिए माफी, या कुछ और...’’