4


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तनुश्री 2 साल बाद भारत लौटी हैं. वे पिछले साल नवंबर में अपनी बहन ईशिता दत्‍ता की शादी में भी भारत नहीं आई थीं. वह आखिरी बार लाइमलाइट तब आई थी जब उन्हें 2012 में एक इवेंट में देखा गया था. जहां सब उनके लुक से हैरान रह गए थे. एक जमाने में बेहद हॉट अवतार में दिखने वाली तनुश्री इस इवेंट में बॉब कट बाल और साड़ी पहने नजर आईं. वहीं अब उनके इस लुक ने भी सभी को चौंका दिया है.