5


नैनी को यह नौकरी जुहू की एक एंजेसी ने दी है. यह एजेंसी ने बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों के बच्चों को संभालने के लिए नैनी का इंतजाम किया है. इसी एजेंसी ने ही सोहा अली खान और तुषार कपूर के बच्‍चों को संभालने के लिए भी नैनी दी है. यह एजेंसी पहले कुछ महीनों की ट्रेनिग देती है. इसके बाद नैनीओं का बैकग्रांउड, मेडिकल और फाइनेंशियल वैरिफिकेशन होता है. तब जाकर अंत में नैनीयों को यह कार्य दिया जाता है.