The Empress


दी एम्प्रैस (महारानी): प्रेम, भरोसे, जन्म और समृद्धि का प्रतीक कहे जाने वाले ये कार्ड जल्द ही होने वाली किसी शुभ घटना की ओर संकेत करता है। 4 कार्ड दी एम्परर (महाराजा) है जिसके राशि मेष है। यह कार्ड किसी पुरुष प्रभाव का प्रतीक भी कहा जाता है। अर्थात व्यक्ति के जीवन पर पिता, पुत्र या फिर अन्य किसी पुरुष सदस्य का प्रभाव पड़ने वाला है।