कैटरीना कैफ से सानिया मिर्जा तक, सलमान खान से मिलने उनके घर पहुंचे ये सेलेब्स

सलमान खान के घर पहुंचीं कैटरीना कैफ और सानिया मिर्जा.

नई दिल्ली:


काला हिरण शिकार मामले में दोषी पाए गए सलमान खान को शनिवार दोपहर जमानत मिली. तकरीबन 6 बजे सुपरस्टार जोधपुर से मुंबई के लिए रवाना हुए और रात 8.15 बजे अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे. सलमान के आने से पहले ही उनके हजारों फैन्स की भीड़ उनके घर के बाहर खड़ी थी. घर पहुंचे ही बालकनी पर जाकर सलमान ने सबका अभिवादन स्वीकार किया. फैन्स के साथ सलमान के घर बॉलीवुड सेलेब्स का तांता लगा. उनके घर पहुंचने के तकरीबन घंटे भर बाद कैटरीना कैफ उनसे मिलीं. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा समेत कई सेलेब्स सलमान खान का हाल चाल जानने आए.