मोहब्बत में मिले दर्द को बड़ी खूबसूरती से बयां करती हैं ये शायरी

हर एक आँसू कहता दर्द की कहानी!

1


दिल में जब इश्क के दर्द का गुबार हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो वह आँखों से आँसू बनकर बहने लगता है। इश्क के मारों का हाल ही कुछ ऐसा होता है कि सोते-जागते, दिन-रात बस अपने महबूब की ही याद सताती रहती है। जानिए इन शायरी में महबूबा से बिछड़ने का गम कैसे आशिक को हर पल दर्द और आँसू दे रहा है।