S नाम वाले व्यक्तियों के गुण और दोष – 2


S नाम वाले व्यक्ति काफी प्रभावशाली होते हैं. ये आसानी से किसी को भी इम्प्रेस कर लेते हैं. इन का दिल साफ़ होता है. वह कुछ भी किसी से नही छुपाते. लेकिन इनका क्रोध इन्हें लोगों की नज़रों में बुरा बना देता है क्योंकि गुस्से में भी ये सच ही बोलते हैं. सत्य और अपने सिद्धांतों के लिए यह किसी से भी टकराने को तैयार होते हैं. ये किसी से डरते नहीं हैं और न ही किसी की शर्म करते हैं. इन्हें सच्चाई का साथ देना पसंद होता है.