5. पार्टनर को भी दें समय


बिजी लाइफस्टाइल में अक्सर कपल्स एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते। पार्टनर को समय न दे पाना भी उनके गुस्सा होने की वजह हो सकता है। अक्सर ऐसा पत्नियों के साथ होता है। वह सारा समय परिवार और ब‘चों पर व्यतीत कर देती है लेकिन पति को समय नहीं दे पाती, जिससे उनके बीच दूरियां पैदा हो जाती है। पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ पत्नी होने का फर्ज भी बखूबी निभाएं। ऐसे में दिन में कुछ समय अपने पार्टनर के साथ बिताएं।