इस तरह से जीत लें अपने जीवनसाथी का दिल

इस तरह से जीत लें अपने जीवनसाथी का दिल

1. पार्टनर को दें बात कहने का मौका


1. पार्टनर को दें बात कहने का मौका सबसे पहले तो अपने पार्टनर को अपनी बात कहने का मौका दें ताकि वह बता सकें कि वह किन हालात में से गुजर रहे है। इससे उन्हें पता चलेगा कि आप उनकी भावनाओं को अ‘छे से समझते है। इससे बात सुलझाने में भी आसानी होगी।