ऐसे होगा रिश्ता तो कभी नहीं आएगी प्यार में दूरियां

ऐसे होगा रिश्ता तो कभी नहीं आएगी प्यार में दूरियां

1. साथ रहने का वादा


पार्टनर को एक-दूसरे के साथ रहने का वादा करना चाहिए। इस बात को समझना भी बहुत जरूरी है कि दोनों को अपने-अपने काम होते हैं। कई बार तो पार्टनर को कहीं बाहर भी जाना पड जाए तो नराज होने की बजाए एक-दूसरे को समय देने की कोशिश करें। इससे रिश्ता मजबूत होता है।