जन्म राशि से देंखें या नाम राशी ?

जानने के लिए यहां क्लिक करें

बेहतर क्या हैं जन्म राशि या नाम राशि


हम सभी अक्सर अपने दिन की शुरुआत राशिफल को पढने के बाद तथा अपने दिन को अच्छा बनाने के लिए ज्योतिषों द्वारा बताये गये उपायों को करने के बाद ही करते हैं. आज के आधुनिक समय में टी.वी, अख़बार, रेडियों आदि सभी संचार के माध्यमों में दिन बेहतर बनाने के लिए राशिफल दिए जाते हैं तथा इस पर व्यक्ति विश्वास भी अधिक करते हैं. लेकिन अक्सर व्यक्ति इस उलझन में पड़े रहते हैं कि वो जन्म राशि पर विश्वास करें या नाम की राशि पर. ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की राशि की इस उलझन को संस्कृत के एक श्लोक के द्वारा प्रदर्शित किया गया हैं.