सफलता और किस्मत


सफलता सिर्फ किस्मत पर नहीं बल्कि मेहनत, सही दिशा में किए प्रयास और सतत प्रयास, दृढ़ संकल्प, अत्मविशवास पर भी निर्भर करता है। किस्मत आपकी राहें आसान कर सकती है लेकिन अगर इनमें एक भी चीज कम रही तो संभव है आप सफलता के बेहद करीब पहुंचकर उसे पाने से चूक जाएं।