5. रोमांटिक होते हैं नाइट बॉर्न


रात में जन्म लेने वाले लोग स्वभाव से बेहद रोमांटिक होते हैं। ये लोग पार्टनर के प्रति ईमानदार होते हैं और उनका बखूबी ख्याल रखते हैं। रात में जन्म लेने वाले लोग पार्टनर का साथ कभी नहीं छोड़ते, फिर चाहे कितने भी मुश्किल हालात क्यों न हो।