नवरात्रि में इन रंगों के कपड़ों का होता है विशेष महत्व, चमक सकती है किस्मत

मान्यताओं के मुताबिक नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि में हर दिन एक अलग रंग का महत्व होता है.

नवरात्रि


नवरात्रि के पर्व का हिंदू धर्म में काफी महत्व है. इस बार शारदीय नवरात्रि 10 अक्टूबर से शुरू हो रही है जो कि 18 अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है और व्रत भी रखा जाता है. वहीं इन दिनों आप किस रंग के कपड़े पहन रहे हैं यह भी काफी मायने रखता है. नवरात्र का अर्थ है 'नौ रातों का समूह'. इसमें हर एक दिन दुर्गा मां के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है. नवरात्र के नौ दिनों में एक-एक दिन मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चन्द्रघंटा, मां कूष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी, मां सिद्धदात्री की पूजा की जाती है. मान्यताओं के मुताबिक नौ दिनों तक चलने वाले पर्व में हर दिन एक अलग रंग का महत्व होता है. आइए जानते हैं इनके बारे में...