5


मंगेश ने आगे बताया कि पीएम मोदी की किताब एक प्ले के साथ शुरू होती है जिसका नाम है 'पीलो फूल'। जब वो 10 साल के थे तो उसमें भाग लिया करते थे। कहानी एक दलित महिला की है जो मंदिर से पीले फूल लेना चाहती है ताकि उसके बेटे की जिंदगी को बचाया जा सके।