मोबाइल का अविष्कार किसने किया था?
मोबाइल का अविष्कार किसने किया था?
मोबाइल का अविष्कार किसने किया था?
दोस्तों, मोबाइल आजकल आम बात हो गयी है, हर घर में सबके पास अपना मोबाइल फ़ोन है ! और ये मोबाइल की वजसे जीचे बोहोत आसान हो गयी है पैर क्या हमे पता है ये मोबाइल का अविष्कार किसने किया तो चलिए जानते है !
मोबाइल क्या है?
मोबाइल एक ऐसा यंत्र है जिसे किसी दूसरे मोबाइल यूजर से वीडियो कॉल ऑडियो कॉल बात कर सकते हैं और आपके मोबाइल में इंटरनेट है तो नेट का यूज करके आप जो चाहे वह सब कुछ देख सकते हैं वीडियो के माध्यम से या टेक्स्ट के माध्यम से दोस्तों आने वाले समय में स्मार्टफोन का यूजिंग और भी ज्यादा बढ़ने वाला है |
पूरा विश्व आज एक परिवार का रूप ग्रहण कर चुका है और हालत यहां तक पहुंच गयी है कि कोई भी व्यक्ति विश्व के किसी भी हिस्से में स्थित दूसरे आदमी से पलभर में संपर्क कर सकता है। यह सब मुमकिन हुआ है मात्र एक उपकरण के आविष्कार के कारण और वो है ‘मोबाइल फोन’। कृषि क्रांति, औद्योगिक क्रांति से सूचना क्रांति के इस उपकरण ने मानव जीवन पर गहरा असर डाला है। लेकिन क्या आपको मालूम है पूरे विश्व को समीप ला देने वाले इस Mobile ka aviskar kisne kiya ? तो हम बता दे है कि सर्वप्रथम इसको 3 अप्रैल 1973 को अमेरिकी इंजीनियर मार्टिन कूपर (Martin Cooper ) ने बनाया था।
यह बहुराष्ट्रीय दूरसंचार कम्पनी ‘Motorola’ का पहला मोबाइल था। 1970 में वे इसी कंपनी में एक इंजीनियर के रूप में पदभार संभाल बेतार संचार-व्यवस्था (wireless communication) के उपकरणों को बनाने का प्रयास करने लगे, जिसके फलस्वरूप दुनिया के पहले मोबाइल फोन का आविष्कार हो सका।