![](/media/cache/ec/4b/ec4b388e588ca2aa0029736827665921.jpg)
इन राशियों के पुरुष साबित होते हैं सबसे अच्छे पति, अब ध्यान से चुनिएगा लाइफ पार्टनर
तुला राशि के पुरुष होते हैं ड्रीम बॉय।
कर्क
![](/media/cache/25/c4/25c4b1cf5b72b224e11e80e3589d002b.jpg)
अगर सबसे अच्छे पति का खिताब देना है तो सबसे पहला नंबर कर्क राशि वाले जातक को जाता है। ये लोग सबसे बेहतर पति साबित होते हैं। जिस भी लड़की का पति कर्क राशि का होता है, उसका जीवन प्यार और केवल प्यार में बीतता है। ये लोग अपनी पत्नियों के प्रति बहुत ईमानदार होते हैं। अगर आपके पार्टनर की राशि भी कर्क है तो तुरंत उससे शादी कर लीजिए।