The Maldives


यह हनीमून डेस्टिनेशन के लिए काफी मशहूर प्लेस है। श्रीलंका के दक्षिण पश्चिम में स्थित यह छोटा सा द्वीप मालदीप है। अगर आप समुद्र के बीच रहने का सपने देख रहे है तो यह प्लेस कपल्स के लिए बैस्ट है। यहां आपको कई प्राइवेट आइलैंड, सोनेवा फूशी, Cheval Blanc Randheli जैसी कई खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।