बाहर से लगती है आम बस, लेकिन भीतर की तस्वीरें देखोगे तो उछल पड़ोगे

जानने के लिए यहां क्लिक करें

1


आज के समय में हर कोई घूमने के लिए बाहर जाया करता हैं और अपनी सुखी सुविधा के हिसाब से जाता हैं ।जिसके के पास पैसा ज्यादा होता हैं वे लोग बाहर जाने के लिए कार या महंगी महंगी गाडी लेते हाँ और रुकने के लिए फाइव स्टार होटल करा लेते हैं ।लेकिन आज हम आपको इन दोनों का कोम्बो बता दे तो?जर्मनी की एक कंपनी ने हाल ही में एक मोटरहोम लांच किया है जिसकी तस्वीरें इन्टरनेट पर वायरल हो रही हैं. Volkner Mobil नामक कंपनी द्वारा निकाले गए इस 40 फुट लम्बे मोटरहोम का नाम है The Performance S.