द‌िसंबर


द‌िसंबर के महीने में जन्म लेने वाले व्यक्त‌ियों का दांपत्य जीवन आमतौर पर अच्छा रहता है क्योंक‌ि प्यार के मामले में यह रचनात्मक सोच रखने वाले होते हैं। यह अपने साथी की भावनाओं का सम्मान करते हैं और उन्हें खुश रखने की पूरी कोश‌िश करते हैं। जबक‌ि इस महीने जन्म लेने वाली लड़क‌ियों में प्रेम के प्रत‌ि बहुत अध‌िक उत्साह नहीं देखा जाता।