अक्तूबर


अक्तूबर महीने में जन्‍मे व्यक्त‌ि बड़े ही रोमांट‌िक होते हैं और अपने साथी के साथ प्यार के पलों को द‌िल से जीते हैं। इस महीने जन्म लेने वाले व्यक्त‌ि प्यार के मामले में बड़े ही मूडी होते हैं, लड़क‌ियों का स्वभाव भी ऐसा ही होता है। यह उन्हीं व्यक्त‌ि से र‌िश्ता रखना पसंद करती हैं जो वास्तव में इन्हें पसंद करते हैं। यह बहुत ही भावुक होती है, छोटी-छोटी बातें इनके द‌िल को लग जाती है।