100 साल बाद लगने जा रहा है ऐसा दुर्लभ चंद्र ग्रहण

जानने के लिए यहां क्लिक करें

Blood Moon Longest Lunar eclipse in July 2018:


अब से ठीक एक महीने बाद यानी कि 27 जुलाई को 21वीं सदी का सबसे लंबा और पूर्ण चंद्र ग्रहण (Total Lunar Eclipse) लगने वाला है. इस बार चंद्र ग्रहण की अवधि 1 घंटे 43 मिनट की होगी. इस दौरान पृथ्‍वी का उपग्रह यानी कि चंद्रमा खूबसूरत लाल या भूरे रंग का दिखाई देगा. वैज्ञानिकों ने इस चंद्र ग्रहण को ब्‍लड मून (Blood Moon) का नाम दिया है.