S -
से आरंभ नाम वाले लोग काफी मेहनती होते हैं। यह बातों के इतने धनी होते हैं कि सामने वाला इनकी ओर आकर्षित हो ही जाता है। हर मामले में काफी सोच विचार कर काम करना इनकी आदत में शुमार होता है। पसर्नल मामलों को किसी से शेयर करना इन्हें बिल्कुल नहीं भाता और कई बार इनके बातचीत करने का अंदाज इनकी छवि को खराब कर देता है। यह प्यार के मामले में काफी गंभीर होते हैं, सोच विचार कर ही कदम उठाते हैं। प्यार मोहब्बत में कुछ थोड़े शर्मीले किस्म के होते हैं, जिसके कारण अपनी ओर से पहल करना इनके बस की बात नहीं होती।
- PREVIOUS
- NEXT