जाने किस दिन शुरू होगा दीवाली का त्योहार और उनका महत्व

जानें हर त्योहार का अपना-अपना महत्व

जानें हर त्योहार का अपना-अपना महत्व


दीवाली हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस त्योहार की शुरूआत धनतेरस के साथ होती है जो पूरे 5 दिन तक चलता है और भाई दूज के साथ समाप्त होती है। जिसके बीच में नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा पड़ता है। इससे सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है तीसरा यानी कि दीवाली का दिन।दीवाली शुरु होने के कई दिनों पहले से ही घर की सफाई के साथ-साथ घर को बेहतरीन तरीके से सजाया जाता है। इस बार दिवाली का त्योहार 7 नवंबर को मनाया जाएगा। जानें कब कौन सा त्योहार किस दिन पड़ रहा है।