गुरूवार को जन्में लोगों का व्यक्तित्व।


गुरूवार को जन्में व्यक्ति गुरू के प्रभाव के कारण धनवान, ज्ञानी, विवेकशील और अच्छे सलाहकार होते हैं। ऐसे लोग लम्बे, साफ रंग वाले और दिखने में आकर्षक होते हैं। किसी भी मुश्किल का सामना करना इन्हें बखूबी आता है।ये लोग अच्छी संगती की मित्रता पसंद करते हैं। इनके साहस और तर्क के आगे कोई टिक नहीं पाता। अपने विचारों और भावनाओं को दूसरे के सामने अच्छी तरह से पेश करते हैं, इसी कारण लोग इनसे जल्दी प्रभावित हो जाते हैं।