जून


* जून माह में जन्मे जातक क्रोधी स्वभाव के होते हैं परंतु इनमें प्यार बहुत होता है। इस माह में जन्म लेने वाले स्त्री पुरुष में काम भाव भरपूर होता है और ये लोग अपने अंतरंग पलों को खुलकर जीते हैं। इस माह में जन्मी स्त्रियां मिलनसार अौर चालाक होती हैं। ऐसी लड़कियां दूसरों के साथ शीघ्र मित्रता कर लेती हैं अैर जल्दी तोड़ भी देती हैं।