दिसंबर


* दिसंबर माह में पैदा होने वाले जातकों का वैवाहिक जीवन सुखमय होता है क्योंकि प्यार से संबंधित मामलों में इनकी सोच रचनात्मक होती है। ये लोग अपने साथी की भावनाअों का सम्मान कर उन्हें खुश करने का प्रयास करते हैं परंतु लड़कियां प्यार से संबंधित मामलों में अधिक जोश नहीं दिखाती।