अधिक उम्र का जीवनसाथी
जिस व्यक्ति की जन्मकुण्डली में शनि सातवें घर में विराजमान होते हैं। उनका जीवनसाथी अधिक उम्र का होता है। अगर उम्र कम भी हो तब भी बड़े दिखते हैं। इनका जीवनसाथी दिखने में सांवला स्वभाव चिड़चिड़ा होता है। शनि अगर तुला या मकर राशि में हो तो जीवनसाथी दिखने में आकर्षक हो सकता है।