बड़ा क्रोधी होता है इनका जीवनसाथी
ज्योतिषशास्त्र में मंगल को क्रोधी और उग्र ग्रह माना गया है। जिनकी कुण्डली में सातवें घर में मंगल होता है उन्हें मंगलिक दोष लगता है। साथ ही इनका जीवनसाथी और क्रोधी और उग्र स्वभाव का होता है। मंगल अगर शुभ है तो जीवनसाथी सुडौल और आकर्षक होता है जबकि मंगल के प्रतिकूल होने पर जीवनसाथी दुबला पतला और चिड़चिड़ा हो सकता है। इनमें साहस और उत्साह की कमी होगी।
- PREVIOUS
- NEXT