मूलांक 1:
अंक ज्योंतिष के अनुसार किसी भी माह में 1,10,19 या 28 को जन्मे लोगों का मूलांक 1 होत है और एक मूलांक वाले व्यक्ति को जीवन के 22वें साल में सफलता हासिल होती है। चूंकि एक मूलांक का सम्बंध सूर्य ग्रह से होता है, ऐसे में 1,10,19 या 28 को जन्मे लोगों को सूर्य देव की उपासना से करियर में मनचाही सफलता मिलती है। वहीं सफल करियर क्षेत्र की बात करें तो ऐसे लोगों को प्रशाषन, चिकित्सा और राजनीति के क्षेत्र में सफलता मिलती है।
- PREVIOUS
- NEXT