मूलांक 9:


जिन लोगों का जन्म 9,18 और 27 तारिख को होता है, उनका मूलाकं 9 होता है और इनके लिए 28वां साल शुभ साबित होता है। इस मूलाकं का संबंध मंगल से है.. ऐसे में 9 मूलाकं वाले लोगों को करियर में सफलता के लिए हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए। वहीं इनके लिए सेना, पुलिस, प्रशासन,जमीन जैसे परिश्रम वाले क्षेत्र उत्तम होते हैं।