अक्टूबर


अक्टूबर में जन्मे जातक प्यार को लेकर बहुत उदार होते हैं। प्यार के हर लम्हे को खुलकर जीते हैं। अपने पार्टनर के लिए बहुत ईमानदार होते हैं और उसे जीवन की हर ख़ुशी देना चाहते हैं। लेकिन ये जितने अच्छे होते हैं, उतने ही बुरे भी होते हैं। अगर इन्हें मालूम हो जाए कि इनका पार्टनर इन्हें धोखा दे रहा है तो उससे बदला लेने से भी नहीं चूकते।