3. भरोसा रखना


किसी भी रिश्ते की नींव प्यार के साथ विश्वास पर भी टिकी होती है, फिर सिचुएशन चाहे कैसी भी हो। अगर आप एक-दूसरे के पर विश्वास रखते हैं तो यह रिश्ते की स्टेटस के लिए पॉजिटिव साइन है और यह रिश्ते को मजबूत बनाता है।