5 – कसौली


इस स्थान पर आप अपने परिवार के साथ भी जा सकते हैं। यह काफी खूबसूरत स्थान है। यह प्राकृतिक संपदा से भरपूर स्थान है। यहां पर “मंकी पॉइंट” सबसे ऊंची जगह है तथा यहां एक हनुमान मंदिर भी बना है जो कि देखने लायक है। उसके अलावा यहां घूमने के लिए अन्य भी बहुत से स्थान हैं तो इस बार कम बजट में भी आप ट्रेवलिंग का पूरा आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइयें।