पेशे को देख न करें विवाह
कई बार देखने में आता है कि लड़कियों के घरवाले या खुद लड़कियां लड़के का पेशा देख कर ही उससे शादी करती हैं। इसके पीछे “जीवन अच्छा चलेगा” वाली मानसिकता होती है, पर असल में ऐसा कुछ नहीं होता इसलिए विवाह को पेशे से जोड़कर न देखें। एक बात यह भी ध्यान रखें कि सकारात्मक सोच आपके वैवाहिक जीवन को सबसे ज्यादा बेहतर बनाती है। आप जिस किसी को अपना लाइफ पार्टनर बना रही हैं। उसमें इस गुण को देखें अन्यथा आपका जीवन छोटी छोटी बातों से तनावग्रस्त हो जायेगा।
- PREVIOUS
- NEXT