4.


बताते चलें बिनीता जैन, असम, गुवाहाटी की रहने वाली हैं और वे कोचिंग सेंटर चलाती हैं. बिनीता के करोड़पति बनने की जानकारी खुद सोनी टीवी ने ही अपने ट्विटर अकाउंट से दी थी. बिनीता जैन के साथ शो में उनके पिता, जेठ, बेटे रोहित और बेटी काव्या भी पहुंचे थे. उन्होंने फास्टेस्ट फिंगर राउंड भी 5.42 सेकेंड में जीत लिया था. शो के दौरान बिनीता ने बताया कि उनकी शादी जल्दी साल 1991 में हो गई थी, जिस वजह से वो पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई. जिसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे अपनी पढ़ाई पूरी की.