कागज का इतिहास
प्राचीन काल में लिखने के लिए ताड़पत्रों का प्रयोग किया जाता था। इसके साथ-साथ ताम्रपत्र, शिलालेखों, तथा लकड़ी पर भी लिखा जाता रहा है, जिससे उन्हें लम्बे समय तक सुरक्षित रखा जा सके। इतिहासकारों के अनुसार सबसे पहले कागज़ का आविष्कार चीन में हुआ।
अगर आप कागज का इतिहास के बारे बोले तो सबसे पहले इसका इस्तेमाल चीन में किया गया था, सन 105 में चीन में रहने वाले व्यक्ति काई लुन (Cai Lun) ने पेपर का अविष्कार किया था. कागज के अविष्कार से पहले लेखनी के लिए बांस और रेशम का इस्तेमाल किया जाता था.
काई लुन (Cai Lun) ने पेड़ के छाल, भांग, शहतूत तथा अन्य प्रकार के रेशों का इस्तेमाल करके कागज का निर्माण किया था, पहला कागज दिखने में चमकीला, लचीला, और काफी मुलायम था इसी के साथ इसपर लिखना भी काफी आसान था. पर अभी देखे तो परिस्थिती बोहोत बदल गयी है।
आशा करते है की ये लेख आपको पसद आया होगा और इस लेख अपने मित्र के को भेजे। एसे कही सरे महत्त्व पूर्ण लेख को पड़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।