3
अब रही बात पत्नी को रानी बना कर रखने की तो जान लिजिए कि कुंभ राशि के जातक सामने वाले की भावनाओं को बखूबी समझते है। साथ ही वह अपने साथी के प्रति अधिक वफादार होते है। यह वहीं खूबी है जिसे हर लड़की अपने पति में ढूंढती है। कहते हैं कि जिस किसी लड़की से कुंभ राशि वाले लड़को की शादी होती है उन्हें उनके काम में काफी सफलता मिलती है। कुल मिलाकर कुंभ राशि के जातक हर तरह से सही रहते है।