2


- हर व्यक्ति का कुछ न कुछ अतीत जरूर होता है, जिसे वह सबके सामने जाहिर नहीं करता और ज्यादातर छिपाता है। अगर अापकाे लगता है कि ब्वॉयफ्रेंड ने अापसे अपने अतीत की हर बात शेयर की है, ताे वह सच में अापके प्रति ईमानदार है।