5. कुछ भी कर जाना –


ये बात उन दिनों की है जब मैं नया नया शहर में नौकरी पर लगा था, अकेले रहता था, मेरी एक दोस्त बनी थी, एक दिन मैंने उसको बोल दिया की मैं लंच नहीं लता हूँ क्या हम मेरे लिए अपने साथ टिफिन ले आओगी, और अगले दिन से मेरे लिए घर खा खाना आने लगा, कोई फरमाइश जैसे की मिठाई, पूरी, हलवा सब मिल जाती थी और किसी दिन उसे के बिना किसी और के साथ खाना खा लो तो आसमान गिर पड़ता था | उसे समय ये जाना नहीं वो मुझसे प्यार करती है, पर अब ये बातें याद आती है | उसको कोई काम दे जैसे की नोट्स बनाना, कपडे खरीदना, कुछ ले आना, उसका आप के लिए कुछ भी कर जाना ये बहुत बड़ी इशारा है की वो आपसे प्यार करती है |