9. तुम्हारे लिए तैयार होना –
बात उन दिनों की है जब मैं कॉलेज में था और मेरी एक दोस्त की छुट्टी जल्दी हो गयी, उसने मुझे फ़ोन करके बुला लिया, पर आते आते मुझे समय लग गया और वो वहाँ नहीं थी| मैं दोस्तों के साथ गपशप में लग गया और उसको देखता भी रहा, थोड़ी से देर में जब वो मुस्कुराते हुए आई तो मैंने पूछ लिया की कहाँ थी, उसका जवाब था,” तुम्हारे लिए ही तैयार होने गयो थी, बताओ कैसी लग रही हूँ ” | ये सुन कर तो मेरे होश उड़ गए | मैंने कहा की चलो बहुत भूख लगी है कुछ खाते है, उसने हँसकर कहा की मुझे ही खा जाओ, चलो और मेरा हाथ पकड़ कर कैंटीन की तरफ ले चली | मैं मुस्कुराता ही रह गया | ऐसी बात से आप क्या समझोगे | उसको अगर कोई मुलाकात करती है तो आपसे बार बार पूछेगी की कब आओगे, कहाँ हो | वो तुम्हारे लिए ही तैयार होती है और समय से पहले आ जाती है | तो समझ ले वो आपको प्यार करती है |
- PREVIOUS
- NEXT