खुद को हमेशा अपडेट रखे :


खुद को हमेशा अपडेट रखना इसलिए बहुत जरुरी है क्योंकि आज हर चीज बड़ी तेजी से बदल रही है और हर चीज में बदलाव हो रहे है. अगर आप उन बदलते हुए चीजो से अपडेट नहीं रहोगे तो शायद आप उन लोगो से पीछे रह जाओगे जो आपके competitor है. आप जो भी काम कर रहे हो या जो भी पाना चाहते हो उसमे Changes आने ही आने है. अगर आप उस काम की important update cover नहीं कर पाए तो पीछे रह जाओगे जो आपका मोटिवेशन Loose कर देगा. खुद को उन चीजो से हमेशा मोटीवेट रखिये जो आपकी फील्ड से Related हो, बाकी चीजे आपको भले ही पता न हो लेकिन अगर खुद के काम से रिलेटेड जानकारी आपको पता नहीं होगी तो उसका बड़ा Impact होगा.