बुरे चीजो में न फँसे :


हम इन्सान है और हमसे जो सबसे बड़ी भूल होती है वह है खुद के अंदर बुरी आदते और चीजो को पाल लेना. हम कई छोटी छोटी बुरी आदतों को अपना लेते है जिससे हम उन आदतों के आदी हो जाते है और ये आदते हमें न चाहते हुए भी एक कठपुतली की तरह नचाते रहते है. कोई बड़ा लक्ष्य अपने आप कभी भी पूरा नहीं होता बल्कि रोज की थोड़ी मेहनत उसे बड़ा बनाती है. म यही पर बड़ी गलती कर देते है. हम अपनी बुरी आदतों के कारण कई बार अपने काम को टाल देते है, हम अक्सर अपना अनुशासन तोड़ देते है, हम कई बुरे चीजो का शिकार हो जाते है और वही हम अपने काम से भटक जाते है जो हमारे Motivation को खत्म कर देता है. काम में भटकाव आपको उस चीज को अचीव नहीं करने देगा जो आपके लिए बहुत जरूरी है.