बड़ा Desire बनाये :
आपकी ज़िन्दगी का कोई बड़ा Goal हो, आप अपने काम में कुछ बड़ा करना चाहते हो या आप अपने किसी Field में बहुत आगे तक जाना चाहते हो तो आपको सबसे पहला काम करना चहिये की आप उस चीज को अचीव करने का अपने अंदर एक बहुत बड़ा डिजायर बनाये. आपका जितना बड़ा डिजायर होगा आपकी उतनी बड़ी जीत भी होगी. किसी चीज को पाने की चाह में जो पॉवर आती है वह बहुत ही बड़ी होती है. आप जो भी करना चाहते हो उसके बारे में सोचे उसे पूरा होते हुए कल्पना करे और यह फील करे की जब आप उस चीज को अचीव कर लोगे तो आप किस मुकाम पर होंगे. इस तरह से जब आप खुद के अंदर अपने डिजायर का एक बहुत बड़ा सपना बना लोगे तो यह आपको उस चीज को पाने में हेल्प करेगा और जब भी आप demotivate होओगे तो आप फिर से कमबैक कर लोगे
- PREVIOUS
- NEXT