खुद को हमेशा Motivate कैसे रखे !

जानने के लिए यहां क्लिक करें

.


अक्सर हम लोग एक काम को शुरू तो करते है लेकिन कुछ दिन तक उस काम को सही तरीके से करने के बाद हम उस काम से अपना Focus Loose कर देते है. यह सिर्फ आपके साथ ही नहीं होता बल्कि सब के साथ होता है. हम लोग जब उस काम की शुरुआत करते है तब हम बहुत ज्यादा मोटीवेट होते है और पूरी लगन से उस काम को पूरा करते है और फिर धीरे धीरे यह मोटिवेशन खत्म हो जाता है और हम अपने काम से भटक जाते है.