पुरुषों के दिमाग़ में तीव्रता ज़्यादा होती है


महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में फैसले लेने की क्षमता ज़्यादा होती है। हवा में उछली बोल को कैच करने या सड़क पर अचानक किसी के आ जाने से ब्रेक लगाने का निर्णय लेना पुरुष ज़्यादा जल्दी ले लेते हैं। पुरुषों का दिमाग़ अति तीव्र चलता है इसलिए अक्सर अहम फ़ैसलों का निर्णय पुरुष ही लेते हैं।